ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े...जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत; 4 घायल

Sunday, May 25, 2025-04:31 PM (IST)

Motihari Road Accident: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जन प्रगति पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से जा था। शनिवार देर रात जलवाटोला स्थित राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर एक खड़े ट्रक से तेज रफ़्तार कार टकरा गयी। इस घटना में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार और केसरिया विधानसभा सीट से जन प्रगति पार्टी की संभावित उम्मीदवार ज्ञानती देवी की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।      

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static