बारात से लौट रही कार के साथ भयानक सड़क हादसा, ट्रक ने मारी टक्कर; 3 लोगों की मौत, कार के उड़ गए परखच्चे

Sunday, May 18, 2025-12:10 PM (IST)

Road Accident: बिहार के नवादा जिले में शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बारात से लौट रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं शादी की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गई। 

कार के परखच्चे उड़ गए परखच्चे
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कोनिया इलाके में केएलएस कॉलेज के पास हुई। बताया जा रहा है कि छोटी पाली गांव निवासी गणेश शंकर विद्यार्थी के पुत्र राहुल कुमार की बारात रूपो के धनवा गांव गई थी। वहीं रात में कार सवार बाराती शादी से लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

जांच में जुटी पुलिस 
हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट हई। मृतकों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव निवासी पूर्व मुखिया पंकज चंद्रवंशी, ड्राइवर धीरेंद्र कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है। घायलों में दुर्गा प्रसाद सिंह और जैनेंद्र प्रसाद शामिल हैं, जिनका का इलाज विम्स पावापुरी में चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static