पुलिस ने नाके पर रोकी कार, तलाशी लेते ही उड़ गए होश...दो लोगों को तुरंत किया गिरफ्तार
Saturday, May 17, 2025-02:18 PM (IST)

Foreign liquor seized: बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ ही दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पटना विशेष जांच दल (एसटीएफ) से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने पियानो पोखरा के समीप वाहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान सिवान के तरफ से आ रहे एक सफेद रंग के कार की जांच में पुलिस ने 120.96 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
सूत्रों ने बताया कि मामले में वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के लाल पोखर दिग्धी मोहल्ला निवासी अभिषेक कुमार और देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव महनार गांव निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर बिहार मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।