नेपाल से भारत प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे 2 लोग, SSB जवानों ने देखा तो रोका...तलाशी में मिला कुछ ऐसा कि सबके उड़े होश
Tuesday, May 06, 2025-10:52 AM (IST)

Supaul Crime News: भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के सुपौल जिले के राजपुरा इलाके से लाख रुपए के भारतीय मुद्रा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि सीमा चौकी राजपुरा के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ 226/13 के पास विशिष्ट नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अनाधिकृत मार्ग से नेपाल से भारत प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान जवानों ने फुर्ती के साथ उन्हें धर दबोचा एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए उनकी तलाशी ली गई । इसी क्रम में उनके पास से 500 रुपये के मूल्यवर्ग में कुल लाख रुपए बरामद हुए।
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम विजय कुमार यादव और विजय पासवान रूप बताया जो सुपौल जिले के रहने वाले हैं। कागजी कार्यवाही करने के बाद पकड़े गए व्यक्तियों के साथ ज़ब्ती को जिला पुलिस को सौंप दिया गया है।