मुंगेर में सीताकुण्ड के विकास पर 6.98 करोड़ खर्च करेगी सरकार: सम्राट चौधरी

Friday, May 16, 2025-10:19 PM (IST)

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार पर्यटन स्थलों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। हमारी कोशिश है कि धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों की विरासत को संरक्षित करते हुए रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। इसी क्रम में मुंगेर जिले के सीताकुण्ड में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु 6.98 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में 3.49 करोड़ रुपये की राशि की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है। यह योजना अगले 12 महीनों में पूरी की जाएगी, जिससे स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

सीताकुण्ड में प्रस्तावित विकास कार्यों में प्रवेश द्वार का निर्माण, शौचालय ब्लॉक, दुकानों की व्यवस्था, चहारदीवारी, पार्किंग क्षेत्र, साइट का समग्र विकास, कुण्ड के चारों ओर सीढ़ियों का निर्माण सहित अन्य संरचनाएं शामिल हैं। इस परियोजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा।

मुंगेर का सीताकुण्ड एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां रामायण काल में माता सीता द्वारा अग्नि परीक्षा देने की मान्यता है। कहा जाता है कि जहां वे खड़ी हुईं, वहां गर्म जल का कुंड प्रकट हुआ, जो आज भी सालभर गर्म रहता है। इसे रामतीर्थ के नाम से भी जाना जाता है।

सालभर श्रद्धालु यहां आते हैं, लेकिन माघ महीने में आयोजित मेला इसकी खास पहचान है। सरकार ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल के विकास के लिए कदम उठाए हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static