बाइक पर बैग में भरकर हो रही थी तस्करी, SSB ने पकड़ा तो उड़ गए होश; 10 करोड़ की चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार
Saturday, May 24, 2025-11:29 AM (IST)

Bihar News: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर के समीप से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नेपाल से तस्करी कर लाए गए 25 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में घुस गए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने संभावित जगहों पर नाकाबंदी कर दी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिसे रुकने को कहा गया।
चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 करोड़ रुपए
सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर बंधे दो बैग को जब खोलकर देखा गया तो 51 पैकेट में रखा 25 किलो चरस बरामद किया गया। मामले में तत्काल युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद चरस और तस्कर को सिकटा पुलिस को सौंप दिया है। उधर, पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्कर को जेल भेज दिया है।