बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 वर्ष से फरार नक्सली रामजीत सिंह भोक्ता गिरफ्तार

Thursday, May 22, 2025-10:58 AM (IST)

गया जी: बिहार में गया जी जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, राज्य के विशेष कार्यबल (STF) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिछले दस वर्ष से फरार नक्सली रामजीत सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि डुमरिया थानाध्यक्ष को मंगलवार को सूचना मिली थी कि कई कांडो में वांछित फरार चले रहे नक्सली रामजीत सिंह भोक्ता छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ गांव के पास आया हुआ है। प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद डुमरिया और छकरबंधा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं एसटीएफ के जवान तारघुआ के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान नक्सली रामजीत सिंह भोक्ता बताया। 

गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था नक्सली
सूत्रों ने बताया कि 06 दिसंबर 2014 को एक महिला ने लिखित आवेदन दिया था कि रात्रि में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने उनके पति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी तथा शव को जंगल में फेंक दिया था। इस संबंध में डुमरिया थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार नक्सली रामजीत सिंह भोक्ता संलिप्तता पाई गई थी और वह गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य अपराधियों एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापाामरी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static