VIDEO: Bank of Maharashtra Robbery: Samastipur Police की बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी आभूषण के साथ गिरफ्तार
Wednesday, Dec 17, 2025-03:38 PM (IST)
Bank of Maharashtra Robbery: समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिले के बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काशीपुर में घटित डकैती की घटना में संलिप्त अपराधी बैद्यनाथ कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर समस्तीपुर डीएसपी सदर-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि, 7 मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काशीपुर में 6-7 अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर, बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर बैंक से नगद 15,02,791 रूपये, सोना, मोबाईल एवं बैंक से संबंधित कागजात की लूट की गई थी।

