भारत-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया कनाडाई नागरिक, खालिस्तानी कनेक्शन की हो रही जांच

Sunday, May 18, 2025-10:59 AM (IST)

Canadian citizen arrested: भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हरप्रीत सिंह को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने रक्सौल सीमा पर नेपाल से बिना वैध दस्तावेजों के भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय गिरफ्तार कर लिया। 

2024 में समाप्त हो गई थी वीजा की अवधि
एसएसबी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हरप्रीत सिंह को रक्सौल सीमा पर रोका गया और पूछताछ के दौरान उसने नेपाल सीमा से सीमा पार करने की बात स्वीकार की। सूत्रों ने बताया कि भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक हरप्रीत सिंह भारत-नेपाल सीमा पार कर गया था और भारत सरकार द्वारा जारी उसके वीजा की अवधि 2024 में समाप्त हो गई थी, लेकिन वह कनाडा नहीं लौटा। 

एसएसबी ने कहा, "सिंह 2023 में भारत आया था, लेकिन काठमांडू एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उसे हांगकांग जाने वाले विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी, जहां से उसे कनाडा के लिए उड़ान भरनी थी।" साथ ही कहा कि खालिस्तानी कार्यकर्ता के साथ उसके संबंधों की जांच की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सिंह मूल रूप से पंजाब के कपूरथला जिले का रहने वाला है और उसने कनाडा की नागरिकता स्वीकार कर ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static