भारत-पाक बॉर्डर गोलीबारी में बिहार का जवान शहीद, तेजस्वी यादव ने जताया शोक

Sunday, May 11, 2025-01:05 PM (IST)

Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज (Mohammed Imtiaz) की मौत पर शोक व्यक्त किया है, जिन्होंने जम्मू के आरएस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलीबारी के दौरान अपनी जान गंवा दी। 

तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान पर सलाम एवं कोटिशः नमन। देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करता रहेगा।

बता दें कि बीएसएफ ने एक बयान जारी कर बताया, "डीजी बीएसएफ और सभी रैंक बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा 10 मई को आरएस पुरा इलाके, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। प्रहरी परिवार इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static