भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का ये शिक्षक, ACS एस सिद्धार्थ को पत्र लिखकर मांगी इजाजत

Friday, May 09, 2025-12:08 PM (IST)

IND-PAK War: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शुरुआत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी बीच बिहार के एक शिक्षक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि देशभक्ति की मिसाल पेश करने वाला है। यह पत्र शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को लिखा गया है, जिसमें शिक्षक ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य अभियान में सहयोग करने की अनुमति मांगी है। 

दरअसल, कैमूर के अधौरा प्रखंड के चफना स्थित 30+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत वैभव किशोर ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को एक औपचारिक पत्र लिखा है। पत्र में शिक्षक ने लिखा कि वर्तमान वैश्विक और क्षेत्रीय परिस्थितियों को देखते हुए भारत-पाक सीमा पर युद्ध की संभावना प्रबल हो गई है। ऐसी स्थिति में एक जिम्मेदार नागरिक और प्रशिक्षित शिक्षक होने के नाते वह मातृभूमि की रक्षा में प्रत्यक्ष योगदान देना चाहते हैं। 

PunjabKesari

"मुझे गर्व होगा अगर मैं मातृभूमि की रक्षा में..."
शिक्षक ने पत्र में बताया कि उनके पास राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का ‘C’ सर्टिफिकेट भी है, जिसमें उन्हें ‘BEE’ ग्रेड प्राप्त हुआ है। इसके अलावा वे दो वर्षीय रोवर/रेंजर प्रशिक्षण और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से भी प्रशिक्षित हैं। इन सभी योग्यताएं के साथ वे किसी भी राष्ट्रीय आपात स्थिति में सहयोग देने के लिए सक्षम हैं। शिक्षक वैभव किशोर ने आगे लिखा, “मुझे गर्व होगा अगर मैं मातृभूमि की रक्षा में योगदान दे सकूं। यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अवसर होगा।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static