रात को मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा, सुबह फंदे से झूलते मिले 2 सगी बहनों के शव; पुलिस के पहुंचने से पहले कर दिया अंतिम संस्कार

Friday, Feb 14, 2025-12:35 PM (IST)

Purnia Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर दो सगी बहनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो गया और फिर दोनों ने फंदे पर लटककर (Suicide Case) अपनी जान दे दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

फंदे से झूलते मिले दोनों के शव।। Crime News

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के तरौनी गांव का है। मृतकों की पहचान तरौनी गांव निवासी उमेश मेहता की दो बेटी नंदनी कुमारी (18) और मिली कुमारी (16) के रूप में हुई हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों बहनों के बीच बुधवार की रात मोबाइल को लेकर काफी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों ने ये खौफनाक कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें बुधवार को गांव में रामलीला देखने गई थी। रामलीला देखने के बाद दोनों रात 11 बजे के करीब घर वापस आई और फिर ऊपर के कमरे में चली गई। माता-पिता नीचे के कमरे में सो गए। रात 3:30 बजे के करीब माता-पिता को ऊपर के कमरे में हलचल को लेकर शक हुआ। जब वह ऊपर कमरे में गए तो दंग रह गए। दोनों के शव फंदे से लटके मिले। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। 

पुलिस के पहुंचने से पहले कर दिया गया था अंतिम संस्कार।। Bihar Police

वहीं, इसके बाद परिजन दोनों के दाह संस्कार में जुट गए। गुप्त सूचना पर जब तक (Bihar Police) पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक परिवार के लोगों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि आपसी झगड़े के चलते दोनों बहनों ने सुसाइड किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static