Munger News: भाई की मौत का गम, बहन ने भी तोड़ दिया दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Saturday, Feb 15, 2025-06:01 PM (IST)

Munger News: कहते है कि रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है लेकिन, भाई-बहन का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है, जिनका प्यार कभी भी कम नहीं होता। ऐसी ही भाई-बहन के अटूट प्रेम की मिसाल बिहार के मुंगेर जिले में देखने को मिली है, जहां भाई की मौत की खबर सुनते ही बहन ने भी अपना दम  (Unbreakable love of brother and sister) तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के शामपुर थाना इलाके के सठबिग्घी गांव का है। बताया जा रहा है कि सठबिग्घी निवासी वासुदेव मंडल का गुरुवार की सुबह निधन हो गया था। जैसे ही यह खबर उनकी बहन जयमाला देवी को मिली, जोकि इसी गांव में रहती थी, वह उन्हें देखने के लिए आई। गंगा जल देने के बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। वासुदेव मंडल की केवल एक ही बेटी थी, जिसे उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति दे दी, लेकिन बेटी और दामाद खर्च होने के डर से गांव छोड़कर चले गए।

एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

वहीं, इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से भाई-बहन का अंतिम संस्कार हुआ। दोनों की शवयात्रा एक साथ निकाली गई और सुल्तानगंज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। वासुदेव मंडल को उनके भतीजे ने मुखाग्नि दी, जबकि उनकी बहन जयमाला देवी को उसके पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस दृश्य को देख कर हर किसी के आंखों से आंसू आ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static