औरंगाबाद में दुकानदार के साथ ठगों ने किया बड़ा खेला, लाखों रूपए लेकर सोने के बदले थमा दिया पीतल

Friday, Feb 07, 2025-12:32 PM (IST)

Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक दुकानदार (Shopkeeper cheated in Aurangabad) के साथ ठगों ने बड़ा खेला कर दिया। शातिर ठग दुकानदार को 10 लाख में नकली सोना बेचकर फरार हो गए। वहीं लाखों की ठगी होने के बाद पीड़ित दुकानदार में हड़कंप मचा हुआ है। 

असली सोने का टुकड़ा दिखाकर विश्वास में लिया

मिली जानकारी के अनुसार, मामला औरंगाबाद जिले के अंबा बाजार का है। पीड़ित शख्स की पहचान अवधेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है जो कि अंबा बाजार में अपनी एक दुकान चलाते हैं। घटना के संबंध में पीड़ित शख्स ने बताया कि एक महिला व एक पुरूष उसकी दुकान में आए और उसे सोना-चांदी सस्ते दाम में खरीदने के लिए उत्साहित करने लगे। वहीं उसने उन जालसाज ठगों पर विश्वास करके चांदी के कुछ सिक्के खरीद लिए। इसके बाद वह उसे सोना भी खरीदने के लिए उकसाने लगे। साथ ही उसको सोने का टुकड़ा निकालकर बाजार में जाकर करवाने की बात कही। पीड़ित शख्स ने बताया वह भी उनकी बातों में आकर सोना जांच करवाने के लिए चला गया, वहीं जांच में सोना सही पाया गया। 

लालच में आकर खरीद डाला नकली सोना (A Businessman cheated By Giving Him A Brass Coin)

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लालच में आकर उसने उन शातिर ठगों से 10 लाख (10 Lakhs Cheated From A Businessman)  का सोना खरीद लिया। सोना खरीदने के बाद वह दोबारा सर्राफा बाजार में उसे जांच करवाने के लिए गया तो सोना पीतल ( brass coins) निकला, जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। ठगों द्वारा उसके साथ की इतनी बड़ी जालसाजी का एहसास होते हुए उसने पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static