Bihar News: डेढ़ साल से नाबालिग साली के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जीजा और फिर हो गया बड़ा कांड
Friday, Feb 07, 2025-11:32 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_32_379145038jijasali.jpg)
Bihar News: बिहार के बेतिया जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जीजा अपनी नाबालिग साली के साथ एक डेढ़ साल से संबंध में था। इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया।
परीक्षा के दौरान होने लगी प्रसव पीड़ा
दरअसल, मामला बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव की छात्रा बुधवार को इंटर की परीक्षा देने गई थी। इसी दौरान उसे पेट दर्द होने लगा। वहीं किसी तरह परीक्षा खत्म होने के बाद जब वह घर लौटी तो उसने अपने परिजनों को पेट दर्द के बारे में बताया। इसके बाद परिजन बेतिया जीएमसीएच ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि छात्रा को प्रसव पीड़ा हो रही थी। यह सुनकर परिवार के लोग अचंभित रह गए। वहां इलाज के दौरान नाबालिग छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया।
जीजा ने कई बार साली के साथ बनाया शारीरिक संबंध
वहीं घरवालों द्वारा पूछताछ करने के बाद खुलासा हुआ कि नाबालिग का एक डेढ़ साल से अपने जीजा के साथ संबंध था। इस दौरान जीजा ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हो गई। वहीं लोक-लाज के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।