नशे के खिलाफ SSB की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के कफ सिरप और नशीली दवाओं की खेप बरामद

Wednesday, Feb 05, 2025-10:08 AM (IST)

cough syrup recovered in Supaul: बिहार में सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मंगलवार को भारी मात्रा में कफ सिरप और नशीली दवा बरामद की है।        

भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ नशीली दवाएं बरामद

एसएसबी सूत्रों ने यहां बताया कि ठूठी पंचायत में बथनाहा एसएसबी की 56वीं बटालियन एवं बीओपी घूरना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ नशीली दवाएं बरामद की हैं। बरामद नशीली दवाओं की कीमत रैपर पर लिखे मूल्य के अनुसार तकरीबन 10 लाख रुपये एवं नेपाल के सीमावर्ती बाजारों की अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रुपये है। नशीली दवाओं में नशे के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सुई एवं टेबलेट के अलावा तकरीबन एक किलो गांजा शामिल है। कफ सीरप 16 काटर्न में पैक थे और अनाज रखने के लिए रखे ड्रम में भी सैंकड़ों बोतलें छिपाकर रखी गई थी, जिसे बीओपी घूरना एवं बथनाहा एसएसबी की क्यूआरटी की स्पेशल टीम ने बरामद किया है।        


सूत्रों ने बताया कि ठूठी पंचायत के वार्ड 9 में रमेश मेहता के आवासीय परिसर में छापेमारी के दौरान गृहस्वामी सह अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गया। वहीं उसकी पत्नी अनिता कुमारी को एसएसबी के जवानों ने कब्जे में लिया है। बरामद सामग्रियों में 3498 बोतल कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सीरप, 900 ग्राम गांजा, 399 सुई और 9458 विभिन्न ब्रांड का टेबलेट शामिल है। गिरफ्तार महिला एवं बरामद सामग्रियों को भीमपुर पुलिस के हवाले किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static