Bihar News: मुस्लिम रिवाज से हुआ हिंदू महिला का अंतिम संस्कार, कब्र में दफनाया, नमाज भी पढ़ी; वजह हैरान कर देगी
Sunday, Feb 09, 2025-03:30 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_39_319678879rohtasnews.jpg)
Bihar News: बिहार के रोहतास जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक हिन्दू महिला के निधन के बाद उसके परिजनों ने मुस्लिम रीति रिवाज (Hindu woman cremated as per Muslim rituals) से उसका अंतिम संस्कार किया। दरअसल, महिला की आखिरी इच्छा थी कि मरने के बाद उनका अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति रिवाज (Muslim rituals) के अनुसार किया जाए।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के मणिनगर का है। बताया जा रहा है कि मणिनगर की रहने वाली संगीता देवी (58 वर्षीय) को कब्रिस्तान (Graveyard) में दफनाया गया है। परिजनों के अनुसार, परिवार के सभी लोग हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार पूजा पाठ करते हैं, लेकिन संगीता देवी मुस्लिम धर्म से काफी प्रेरित थी। वह रोजा-इफ्तार और नमाज पढ़ती थी। संगीता देवी की आखिरी इच्छा थी कि मृत्यु के बाद उसे मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कब्रिस्तान में दफनाया जाए। वहीं, संगीता देवी का निधन हुआ तो परिजनों ने उनकी इच्छा का ख्याल रखते हुए पास की मस्जिद के इमाम से बात की। इसके बाद महिला के शव को मस्जिद ले जाकर पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से जनाजे की नमाज अदा की गई।
महिला को मुस्लिम रीति रिवाज से कब्रिस्तान में दफनाया गया।। Muslim rituals
बता दें कि जब जनाजा निकला तो मुस्लिम समुदाय के लोग इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए और जनाजे को कंधा दिया। उसे पास के कब्रिस्तान में ले गए। इसके बाद महिला को मुस्लिम रीति रिवाज से कब्रिस्तान में दफनाया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar News: मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के Head Clerk सहित 2 कर्मी सस्पेंड, सामने आई बड़ी वजह
![Bihar News: मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के Head Clerk सहित 2 कर्मी सस्पेंड, सामने आई बड़ी वजह](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_50_042824910suspend-ll.jpg)