गढ़वा में सेप्टिक टैंक बना मौत का कुआं! सफाई करने उतरे तीन सगे भाइयों समेत चार की मौत;मचा कोहराम

Friday, Aug 15, 2025-03:16 PM (IST)

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में शुक्रवार को एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सेप्टिक टैंक के शटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

पलामू रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नौशाद आलम ने  बताया कि यह हादसा नवाड़ा गांव में हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42), राजू शेखर चौधरी (55) और माल्टू राम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक का ढक्कन खोलते समय जहरीली गैस के संपर्क में आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दर्दनाक हादसे के बाद कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static