विस चुनावों से पहले JDU को बड़ा झटका, पूर्व विधान पार्षद जावेद इकबाल RJD में हुए शामिल

6/17/2020 12:41:52 PM

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले जदयू को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी और पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार गुप्ता मंगलवार को अपने-अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अंसारी तथा गुप्ता ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने अंसारी और गुप्ता के साथ ही शामिल हुए अन्य नेताओं को राजद की सदस्यता ग्रहण करवाई।

बता दें कि इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शामिल हुए नेताओं से राजद और मजबूत हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने राजद को जनादेश दिया था लेकिन कुछ दिनों के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिनके खिलाफ चुनाव लड़े थे उनसे मिल गए और सरकार बना ली। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता के साथ धोखा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static