पटना की महिलाओं के लिए खुशखबरी! ‘जिम ऑन व्हील्स’ से अब फिटनेस होगी और आसान

Monday, Mar 03, 2025-07:27 PM (IST)

Gym on Wheels: पटना की महिलाओं को अब फिटनेस के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। ‘जिम ऑन व्हील्स’ योजना के तहत मोबाइल जिम सेवा शुरू होने जा रही है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर महिलाओं को फिटनेस ट्रेनिंग देगी। इस अनोखी योजना की घोषणा बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बजट पेश करते हुए की।

 ‘जिम ऑन व्हील्स’ – महिलाओं के लिए खास पहल

  • चलता-फिरता जिम – यह मोबाइल जिम पटना के अलग-अलग इलाकों में जाकर महिलाओं को व्यायाम और फिटनेस टिप्स देगा।
  • महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा – इस जिम को पूरी तरह से महिलाएं ही संचालित करेंगी, जिसमें महिला ट्रेनर्स फिटनेस ट्रेनिंग देंगी।
  • स्वस्थ जीवनशैली पर जोर – इस पहल का मकसद महिलाओं को फिट और हेल्दी रहने के लिए प्रेरित करना है।

महिलाओं के लिए पटना में 'महिला हाट' और पिंक टॉयलेट

पटना की महिलाओं के लिए ‘महिला हाट’ की भी घोषणा की गई है, जहां वे अपने उत्पादों की बिक्री कर सकेंगी। इसके अलावा सभी बड़े शहरों में वेंडिंग जोन में महिलाओं के लिए विशेष स्थान तय किया जाएगा। महिलाओं के लिए 'पिंक टॉयलेट' का निर्माण होगा। पहले चरण में एक महीने के अंदर 20 पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static