बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! CM नीतीश ने डोमिसाइल नीति लागू करने का किया ऐलान, जानें कब से होगी प्रभावी
Monday, Aug 04, 2025-04:19 PM (IST)

Bihar Domicile: चुनाव से पहले बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक नियुक्तियों को लेकर डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब बिहार के रहने वालों को शिक्षक परीक्षा में प्राथमिकता दी जाएगी। यह नीति TRE-4 से ही लागू होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।
पिछले कई महीनों से मांग कर रहे थे अभ्यर्थी
बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे थे। तीन दिन पहले ही पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। छात्र नेता दिलीप समेत सैकड़ों अभ्यर्थियों ने डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की थी। आखिरकार, सीएम नीतीश कुमार ने उनकी गुहार सुन ली और यह बड़ी घोषणा कर दी।