औरंगाबाद सीट को लेकर कांग्रेस-राजद में तकरार, निखिल कुमार बोले- गठबंधन धर्म का नहीं हुआ पालन

3/24/2024 10:52:35 AM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): 2024 लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद सीट को लेकर कांग्रेस और राजद में तकरार देखने को मिल रही है। दरअसल, औरंगाबाद सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। वही इस सीट से राजद ने महागठबंधन के बिना किसी सहमति के अपना प्रत्याशी अभय कुशवाहा को बना दिया है।

"गठबंधन धर्म का नहीं किया गया पालन"
राजद के इस फैसले से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार नाराज है। निखिल कुमार औरंगाबाद से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। निखिल कुमार ने कहा कि ये सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है। औरंगाबाद को लेकर गलती हुई है और गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया है, लिहाजा इसका खामियाजा उन्हें उठाना होगा, जिन्होंने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है।

"मैं औरंगाबाद से लड़ूंगा इलेक्शन"
निखिल कुमार ने कहा कि औरंगाबाद के लोगों की अपेक्षा है, इसलिए मैं औरंगाबाद से ही चुनाव लड़ूंगा। मैं चुनाव मैदान से भाग नहीं रहा हूं, जो भी हालत हो, मैं औरंगाबाद से इलेक्शन लड़ूंगा। मुझे उम्मीद है कि पार्टी आलाकमान मुझे औरंगाबाद से चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए इजाजत देगा, क्योंकि औरंगाबाद में कांग्रेस की हालत काफी अच्छी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static