कटिहार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने भरा पर्चा, कहा- इस बार दो गठबंधन के बीच की लड़ाई है

Thursday, Apr 04, 2024-10:24 AM (IST)

कटिहार: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कटिहार लोकसभा सीट से बुधवार को अपना नामजदगी का पर्चा भरा। अनवर ने इस मौके पर कहा कि इस बार दो गठबंधन के बीच की लड़ाई है, दो विचारधाराओं की लड़ाई हैं, कोई छिपी हुई बात नहीं हैं। दोनों विचारधारा जनता के सामने हैं और हमें विश्वास हैं कि हमें कटिहार के मतदाताओं का समर्थन जरूर मिलेगा।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बहुत स्पष्ट है कि कटिहार पिछड़ा इलाका है, वैसे तो पूरा बिहार ही पिछड़ा हुआ है, विकास ठप्प पड़ा हुआ है....ऐसे हालात में हम कटिहार को कैसे आगे ले जाएंगे, यही हमारी कोशिश होगी। सबसे जरूरी हैं कि यहां उद्योग लगे, जो पलायन का सिलसिला है, यहां के नौजवान जो पलायन कर रहे है, पढ़े लिखे नौजवान....अनपढ़ नौजवान, सभी लोग बाहर जा रहे हैं, रोजी रोटी की तलाश में। यही हमारी कोशिश होगी कि कोई ऐसी व्यवस्था बन जाए कि हमारे नौजवानों को यहां से बाहर नहीं जाना पड़े और उनकी रोजी रोटी की व्यवस्था यहीं हो जाए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static