Bihar Crime News: कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने पहुंचे लोगों ने थाने पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल

Saturday, Apr 26, 2025-11:52 AM (IST)

Attack On Police In Katihar: बिहार के कटिहार में डण्डखोरा थाना में आज शनिवार अहले सुबह शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और थाने पर हमला बोल दिया। वहीं इस हमले में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए ।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के डण्डखोरा थाना का है। बताया जाता हैं कि अवैध शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने  शुक्रवार देर शाम एक आरोपी सुरज कुमार को गिरफ्तार किया था। घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को सुबह सबेरे अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाना था लेकिन आक्रोशित परिजनों ने थाने पर हमला बोल दिया और आरोपी को जबरन छुड़ाने की कोशिश करने लगे। इस हंगामे में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए ।  फिलहाल , मौके पर पहुँचकर पुलिस अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static