Bihar Top 10 News: पटना में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत तो विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार

6/10/2023 6:53:42 AM

पटना: बिहार की राजधानी पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लखनपुरा में आज यानी शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने 2 ऑटो में जबदस्त टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी दलों की बुलाई गई बैठक में वह हिस्सा लेंगे। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी दलों की बुलाई गई बैठक में वह हिस्सा लेंगे। पवार ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस बैठक के लिए उनके पास बुधवार को नीतीश कुमार ने फोन किया था।

पटना के बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत...CM नीतीश ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के बख्तियारपुर के लखनपुरा में स्टेट हाइवे- 106 पर हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

उड़ीसा पुलिस की बड़ी कार्रवाईः BJP नेता बीएम अमरेश को बिहार से किया गिरफ्तार
उड़ीसा पुलिस ने बिहार बीजेपी के कार्यकारिणी सदस्य बीएम अमरेश को मुंगेर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता पर देश के विभिन्न राज्यों में ठगी के 5 से 7 मामले दर्ज हैं।

"हमारी सरकार बनी तो चुन-चुनकर बांग्लादेशियों को करेंगें बाहर"
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को सीमांचल पहुंचे, जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम बांग्लादेशियों को चुन चुन कर बाहर करेंगें। मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा की सरकार लाइए एक बांग्लादेशी नहीं दिखेगा..एक आतंकवादी नहीं दिखेगा।

शिवहर नगर परिषद चुनावः 32370 मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे प्रयोग
बिहार के शिवहर जिले में आज यानि शुक्रवार सुबह सात बजे से नगर परिषद शिवहर चुनाव जारी है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई। वहीं 11 जून को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे।

नीतीश कुमार के प्रयास से BJP के खिलाफ गोलबंद हो रहा है देश का विपक्ष: मंत्री विजेंद्र यादव
बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निरंकुश सरकार के खिलाफ देश का विपक्ष गोलबंद हो रहा है।

मुख्य सचिव अमीर सुभानी का विभागों को निर्देश- मंत्रिमंडलीय मंजूरी के लिए पहले भेजे जाएं प्रस्ताव
बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुभानी ने सभी विभागों को संदेश भेजकर मंत्रिमंडलीय मंजूरी के लिए प्रस्तावों को भेजने में विलंब को लेकर चिंता प्रकट की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Crime News: चोरों ने LIC एजेंट के घर का दरवाजा तोड़कर की लाखों की चोरी
बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आए दिन हत्या और लूटपाट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। एक बार फिर समस्तीपुर से एक लूटपाट की घटना प्रकाश में आई है, जहां शादी समारोह में गए एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) एजेंट के सूने घर का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी, आभूषण और घरेलू सामान चोरी कर ले गए।

पुल ढहने के मामले में 15 दिन का नोटिस देकर निर्माण एजेंसी को बचा रहे नीतीश कुमारः सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले आठ साल से निर्माणाधीन पड़े सुल्तानगंज महासेतु का हिस्सा ढहने की बड़ी घटना के बाद निर्माण एजेंसी पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने के बजाय उसे 15 दिन का नोटिस देकर सरकार उसे बचा रही है।

Lalu ने आडवाणी का रथ रोका था, अब Modi के साथ नीतीश भी वही करेंगे: Tejashwi Yadav
हार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन' ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रथ को वैसे ही रोकेगा जैसे उनके पिता लालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को रोक दिया'' था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

Recommended News

static