Bihar Illegal Mining: अवैध बालू खनन पर बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 3000 ट्रक और 15 लाख CFT बालू जब्त
Sunday, Nov 24, 2024-05:38 PM (IST)
पटना: बिहार में अवैध बालू खनन (Bihar Illegal Mining) के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कल बालू घाटों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया और विशेष रूप से डोरीगंज, छपरा में सर्जिकल स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में 3000 ट्रक और लगभग 15 लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया। इसके साथ ही, पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम
1. अवैध खनन को रोकने के लिए थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिन क्षेत्रों में अवैध खनन होगा, वहां के थाना प्रभारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
2. राज्य के डीजीपी को निर्देश दिया गया है कि थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
3. पुलिस द्वारा गाड़ियों से अवैध वसूली रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। अवैध खनन की गाड़ियों की जांच की जिम्मेदारी थाना प्रभारियों को दी गई है।
ब्रॉडसन कंपनी पर बकाए की वसूली की तैयारी
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ब्रॉडसन कंपनी ने खनन विभाग पर बड़ी राशि बकाया रखी है। सरकार अब इस राशि की वसूली के लिए तैयार है और जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि खनन विभाग की कार्रवाई से कोई कंपनी कोर्ट का सहारा लेकर बच नहीं पाएगी।
ओवरलोडिंग पर नियंत्रण
खनन विभाग की सख्ती के बाद अब 90% ट्रकों में ओवरलोडिंग बंद हो चुकी है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी देकर सहयोग करें। सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा।
बालू घाटों का अद्यतन विवरण
राज्य में पीला बालू घाट की कुल संख्या 463 है। उजाला बालू घाट की संख्या 523 है, जिनमें से 193 वर्तमान में संचालित हैं।