' साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी'... लोकसभा चुनाव से पहले हाथ में बेलन लेकर नेहा ने गाने के जरिए PM पर कसा तंज

Friday, Jun 16, 2023-02:57 PM (IST)

Neha Singh Rathor: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मंथन में जुट गई है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नौ साल सत्ता में रहने के बाद चुनावों के मद्देनजर जोड़ तोड़ में लगी है। इधर, यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने हाथ में बेलन लेकर भोजपुरी गाने के माध्यम से प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। साथ ही विपक्षी एकता की मजबूती को बताया है। अब ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

नेहा ने अपने इस नए गाने में कई मुद्दों को लेकर की चर्चा
नेहा ने अपने नए गाने को गाते हुए कहा कि ' साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी... चौकीदरबा के देबो चुनि-चुनि गारी...15 लाख के वादा जे कइलें... नौ साल बीतल पैसा न आइलें...एजी 24 में मामला विरोधियन के भारी... साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी...झोला उठाओ. झोला ले के चले जाओ, मन के बात कहीं और जाके सुनाओ....। पटरी से रेल हो जा डिरेल हो... ए जी मोरबी में पुल टूटल केकर जिम्मेवारी... साहेबवा के.. सूट दसलखिया, चश्मा दूई लखिया... पूछें लें सवाल त चुरावेलें अंखिया... इ फकरिया के बाटे अडनिया से यारी... साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी... चुन-चुन गारी हैं चुन- चुन-के गारी.... साहेबवा के देबो चुन-चुन गारी।' इस गाने को नेहा ने हाथ में बेलन लेकर गाया है।

PunjabKesari

कौन है नेहा राठौर?
नेहा सिंह राठौर का जन्म बिहार के कैमूर जिले मे एक मध्यमवर्गीय परिवार में साल 1997 मे हुआ है। नेहा पब्लिक फिगर तब बन गई जब उनका एक लोकगीत “इलाहाबाद यूनिवर्सिटी” पर बना, और खूब वायरल के साथ-साथ खूब विवादों में रहा और उसके बाद फिर एक गाना “रोजगार देबा कि करबा ड्रामा” उनका रिलीज हुआ और यूट्यूब पर खुब  वायरल हुआ। ये गाना बिहार और यूपी के बेरोजगार युवाओं को लेकर के बनाया हुआ था।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static