PM Modi on Vaibhav Suryavanshi : बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी पर PM मोदी हुए फिदा, बोले- जो खेलेगा, वही खिलेगा!

Monday, May 05, 2025-09:38 AM (IST)

पटना: महज 14 साल की उम्र में IPL जैसे बड़े मंच पर इतिहास रच देने वाले बिहार के होनहार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आज हर तरफ चर्चा में हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर सनसनी मचा दी। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनका मुरीद बना दिया।

पीएम मोदी ने किया जिक्र, कहा - जो खेलेगा, वही खिलेगा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब वैभव सूर्यवंशी का नाम लिया, तो पूरा मंच तालियों से गूंज उठा। पीएम ने कहा – “हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा। इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाना वाकई काबिल-ए-तारीफ है। यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वैभव की सफलता का राज लगातार मैच खेलने और अनुभव हासिल करने में छिपा है। “जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा।”

क्रिस गेल के बाद सबसे तेज शतक, वैभव बना इतिहास

वैभव सूर्यवंशी ने IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। वह अब क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। इसके अलावा वे IPL इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

खेलों को दे रहे बढ़ावा: पीएम का विजन साफ

PM मोदी ने इस मौके पर ये भी बताया कि सरकार का फोकस सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि हर खेल को आगे बढ़ाने पर है।
उन्होंने कहा – “खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गतका, मलखंभ, खो-खो और योगासन जैसे परंपरागत खेलों को शामिल करना हमारे सांस्कृतिक और शारीरिक विकास का प्रतीक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि नई शिक्षा नीति में खेलों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है, जिससे आने वाले समय में भारत के पास बेहतरीन एथलीट्स और स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static