PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त पाने के लिए किसानों को पूरा करना होगा ये जरूरी कार्य
Sunday, Apr 27, 2025-10:03 AM (IST)

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार अब तक लाखों किसानों के लिए खत्म होने वाला है। इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को 6000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है, जो तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी, और इसका उद्देश्य गरीब किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना है, ताकि वे अपनी खेती की जरूरतों को पूरा कर सकें।
हालांकि, इस राशि का लाभ पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होती हैं। एक तरफ जहां कई किसान इसका लाभ उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे किसान भी हैं जिन्होंने केवाईसी (KYC) नहीं करवाई है या उनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है, जिससे उनकी 20वीं किस्त की राशि प्रभावित हो सकती है।
केवाईसी और आधार लिंकिंग का न होना बन सकता है परेशानी
जहानाबाद जिले में हुई जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में यह बात सामने आई कि अब तक कई किसानों ने केवाईसी नहीं करवाई है। साथ ही, कुछ किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं, जिससे उनकी अगली किस्त रुक सकती है।
मिल रही जानकारी के अनुसार, जिले में 44,691 किसानों का केवाईसी पूरा हो चुका है, जबकि 43,587 किसानों का बैंक खाता NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से लिंक किया जा चुका है। इसके बावजूद 8 किसानों का केवाईसी और 1,103 किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है। इन किसानों के लिए अगली किस्त मिलना मुश्किल हो सकता है।
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे
बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई, जैसे किसानों को मिट्टी परीक्षण कराने और खाद का उपयोग आवश्यकता के अनुसार करने का सुझाव दिया गया। इस बार गरमा फसल की खेती के लिए 187.22 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है, जिसे बिहान ऐप के माध्यम से पूरा किया जाएगा।