सारणः मकान में जबरदस्त विस्फोट के बाद घर के उड़े परखच्चे, कई लोग दबे, अब तक 6 की मौत

Sunday, Jul 24, 2022-04:52 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव में आज एक मकान में हुए जबरदस्त विस्फोट के बाद घर के परखच्चे उड़ गए और शेष बचे हिस्से में आग लग गई। इस घटना में कई लोग मलबे में दब गए, जिनमें छह लोगों की मौत हो गई। 

PunjabKesari

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि उक्त थाना क्षेत्र के खोदाईबाग स्थित एक मकान में अवैध रूप से पटाखा का निर्माण कार्य किया जा रहा था। अचानक हुए जबरदस्त विस्फोट के कारण घर का एक बड़ा हिस्सा ढह गया जबकि शेष बचे घर में आग लग गई।

PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि ध्वस्त घर के मलवे में से दबकर छह लोगों की मौत हो गई तथा कुछ अन्य घायल हो गए। दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static