औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा! स्कूल बस की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया बवाल

Monday, Dec 22, 2025-11:37 AM (IST)

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बस से कुचलकर 6 वर्षीय एक मासूम की जान चली गई। वहीं इस घटना से मासूम बच्चे के परिवार को गहरा सदमा लगा है।

जिस स्कूल बस से उतरा उसी ने कुचला, परिवार में कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार, घटना फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान परसी गांव निवासी अविनाश कुमार के पुत्र लक्ष्य कुमार उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। वह इब्राहिमपुर गांव के प्राइवेट स्कूल में यूकेजी का छात्र था। बच्चा शनिवार दोपहर बस से उतर कर घर की तरफ जाने लगा। इस दौरान चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को आगे बढ़ा दिया। जिससे लक्ष्य की वाहन की चपेट में आने से जान चली गई। परिवार में कोहराम मच गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया बवाल

इधर घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं 6 वर्षीय मासूम की हुई मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास ही सड़क को जाम कर जमकर बवाल काटा। बस चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static