बिहार में दर्दनाक हादसा, खेत में करंट की चपेट में आने से बाप-बेटे और भांजे की मौत; परिवार में मचा कोहराम
Friday, Dec 19, 2025-08:37 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बृहस्पतिवार को बिजली की एक हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे फकुली थाना क्षेत्र के मलकोनी गांव में हुई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान चंदेश्वर राय (60), उनके पुत्र मिठ्ठू कुमार (25) और रिश्तेदार विक्की कुमार (22) के रूप में हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनीमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया, “राय खेत में गिरे हाई-टेंशन बिजली तार के संपर्क में आ गए, जिन्हें बचाने के प्रयास में उनका पुत्र और चंदेश्वर राय का भांजा विक्की कुमार भी तार की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

