शादी के बाद हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे CO साहब, बैंड-बाजे के साथ हुआ शाही स्वागत, लोगों ने पहनाई फूल माला

Monday, Feb 17, 2025-05:50 PM (IST)

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में एक अंचल अधिकारी दामाद का पहली बार ससुराल पहुंचने पर शाही अंदाज में स्वागत हुआ। ऐसा पहली बार हुआ, जब बिहार में कोई हेलीकॉप्टर से ससुराल गया आया हो। बेटी और दामाद के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

मामला, राजापाकर प्रखंड के रामपुर रत्नाकर उर्फ ​​सरसई गांव का है। यहा के निवासी अभय शर्मा के पुत्र कृष्ण शर्मा ने अपनी बहन और बहनोई को अपने पैतृक निवास पर हेलीकॉप्टर से बुलवाया। अभय शर्मा के दामाद धीरज राय मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वे यूपी के बलिया गांव से बिहार के वैशाली हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे, जहां भव्य स्वागत देखकर सीओ साहब गदगद हो गए। 

PunjabKesari

जैसे ही हेलीकॉप्टर सरसई गांव पहुंचा सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बेटी ओर दामाद का बैंड-बाजों के साथ भव्य स्वागत किया। लोगों ने बिटिया सुप्रिया रानी और उनके पति धीरज राय को फूल माला पहनाई। हैलिपैड पर उतरने के बाद कार से घर तक लाया गया। घर पहुंचने पर नवविवाहित जोड़े का आरती कर पारंपरिक स्वागत किया गया। 

PunjabKesari

वहीं हेलीकॉप्टर से उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां और प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई थीं। सरसई थाना प्रभारी मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे।  अग्नि शमन की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रही। आगमन के बाद हेलीकॉप्टर यहां करीब एक घंटे तक रुका। इस दौरान कृष्णा शर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर में सवारी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static