मंच पर जूते-चप्पल की माला लेकर पहुंच गए बिहार के पूर्व मंत्री, वजह जानकर हो जाएंगे दंग

Monday, Feb 17, 2025-12:57 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के बेतिया में सिकटा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक खुर्शीद आलम (Khurshid Alam) रविवार को एक समारोह में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान वह हाथों में जूते चप्पल लेकर मंच पर पहुंचे, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। 

10 साल काम नहीं किया तो पहनाएं...........

मिली जानकारी के अनुसार, जेडीयू के पूर्व विधायक और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे खुर्शीद आलम बैशाखवा के एक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होनें 10 साल जनता की सेवा की है। पांच साल विधायक और पांच साल मंत्री के रूप में उन्होंने काम किया है। इस दौरान यदि जनता उनके द्वारा किए कार्यों से संतुष्ट नही है तो लोग उन्हें जूते-चप्पल की माला पहनाएं। लेकिन लोगों ने उन्हें सिक्कों से तोलकर सम्मानित किया। जनता ने खुर्शीद आलम को एक क्विंटल सात किलो सिक्कों से तौला।

वहीं खुर्शीद आलम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि चर्चा का विषय भी बना हुआ है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बता दें कि  खुर्शीद आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में निजी खर्च से 64 मंदिर बनवाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static