''लालू के पारिवारिक मामलों से बिहार को क्या लेना-देना?'', तेजप्रताप को पार्टी व परिवार से निकाले जाने पर बोले पीके
Monday, May 26, 2025-10:42 AM (IST)

Prashant Kishor News: जनसुराज (Jansuraj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के अपने बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के पार्टी से निष्काषित किए जाने पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष अपने परिवार में किसे रखते हैं या निकालते हैं, इससे बिहार को क्या लेना-देना है।
प्रशांत किशोर ने लालू यादव को दी ये चुनौती
प्रशांत किशोर ने रविवार को वैशाली जिले के महनार प्रखंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव अपने परिवार में किसे रखते हैं या निकालते हैं, इससे बिहार को क्या लेना-देना है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज भी लालू यादव चाहते हैं कि उनके बेटे तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनें। यदि उनमें हिम्मत है तो यह घोषणा करें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा, न कि उनका बेटा तेजस्वी। यदि राजद प्रमुख यह घोषणा कर दें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा तो हम अपना पूरा अभियान वापस ले लेंगे और उनका समर्थन करेंगे।
जनसुराज के सूत्रधार ने कल दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुपस्थित रहने को लेकर हमला बोला और कहा कि देश के सबसे गरीब राज्य के मुख्यमंत्री विकास के लिए नीति आयोग की बैठक में नहीं गए। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्रियों की बैठक में इसलिए गए, जिससे वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अपनी पार्टी के लिए सीटों का मोलभाव कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार कल की बैठक में जाते तो उन्हें दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं से मिलना पड़ता, उनसे बात करनी पड़ती, जिससे उनकी स्थिति पूरे देश की मीडिया के सामने आ जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी, चाटुकार मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें मीडिया और आम जनता से छुपा कर रखते हैं।