'मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की गई?... तेज प्रताप के मामले पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय- अब पूरा परिवार ड्रामा कर रहा...
Monday, May 26, 2025-05:29 PM (IST)

Tej Pratap Yadav News: राजद नेता तेज प्रताप यादव मामले के बीच उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की गई। जब सबको तेजप्रताप यादव के बारे में पता था तो मेरी शादी क्यों करवाई गई।
"पूरी फैमिली ड्रामा कर रही"
ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर तीखे आरोप लगाते हुए पूरे मामले को “राजनीतिक ड्रामा” करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये सब लोग मिले हुए हैं। ये इलेक्शन की वजह से हुआ है। पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है। हमको मीडिया से पता चला है। ऐश्वर्या ने आगे कहा, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद हुई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक से उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब साथ हैं। वे अलग नहीं हुए हैं... चुनाव नजदीक हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा...,"
"मुझे न्याय कब मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी''
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है... उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? वे हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ते हैं। अब जब यह बात सामने आ गई है, तो उसका 12 साल से अफेयर चल रहा है और महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है। मुझे न्याय कब मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।''
बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया, उन्होंने उन्हें परिवार से भी निकाल दिया।