पप्पू यादव का लालू यादव पर हमला: "तेज प्रताप ने कोई गुनाह नहीं किया, सिर्फ प्यार किया है"
Sunday, May 25, 2025-08:30 PM (IST)

पूर्णिया: राजद नेता तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर निकाले जाने पर अब पप्पू यादव ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा कि तेज प्रताप ने कोई अपराध नहीं किया, सिर्फ अपने प्रेम को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया, और इसके लिए उन्हें सजा देना नाइंसाफी है।
पप्पू यादव ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या लालू जी और उनके परिवार को पहले से इस प्रेम संबंध की जानकारी नहीं थी? तेज प्रताप ने कोई जुर्म नहीं किया है, कोई रेप नहीं किया है। बीजेपी में ऐसे-ऐसे नेता हैं जिनपर गंभीर आरोप हैं, लेकिन क्या उन्हें पार्टी से निकाला गया?”
"तेज प्रताप ने सच बोला, छुपाया नहीं": पप्पू यादव
पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “राजनीति में इस तरह निजी भावनाओं को सजा देना दुर्भाग्यपूर्ण है। तेज प्रताप ने ईमानदारी से बताया कि वह 12 साल से प्रेम में हैं और अब उन्होंने शादी कर ली है। इसमें क्या गलत है?”
"लालू जी खुद जाते हैं आरोपित नेताओं के घर": पप्पू का बड़ा आरोप
पप्पू यादव ने कहा, “राजद में भी कई ऐसे नेता हैं जिनपर गंभीर आरोप हैं, लेकिन पार्टी चलाने के लिए लालू जी उनके घर जाते हैं, उनसे समर्थन और संसाधन लेते हैं। क्या उन्हें पार्टी से निकाला गया? अगर नहीं, तो फिर तेज प्रताप को क्यों?”
"बिल गेट्स का उदाहरण देते हुए पप्पू ने दी सीख"
पप्पू यादव ने अमेरिकी उद्योगपति बिल गेट्स का उदाहरण देते हुए कहा, “जब बिल गेट्स पर आरोप लगे थे, उन्होंने स्वीकार किया और अमेरिका ने सराहना की। तेज प्रताप ने तो कोई गलती की ही नहीं, सिर्फ अपने प्यार को दुनिया के सामने रखा। ऐसे मामले में राजनीति घुसाना ठीक नहीं।” पप्पू यादव ने कहा, “हर विषय में राजनीति नहीं होनी चाहिए। एक युवा नेता को इस तरह सजा देना नैतिक और राजनीतिक दोनों रूप से गलत है।”