समुंद्र तट...बैकग्राउंड में ‘ॐ नमः शिवाय’ का मंत्रोच्चार, मालदीव में ध्यान में लीन दिखे तेज प्रताप, सामने आया VIDEO
Friday, May 23, 2025-05:36 PM (IST)

Tej Pratap Yadav: अपने अजब- गजब बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) इन दिनों विदेश यात्रा पर मालदीव गए हैं। वे शांति की तलाश में समुंद्र तट पर समय बिता रहे हैं। तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे समुद्र किनारे बने हट (कुटिया) के बाहर ध्यान की मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
"शांति जीवन में एक जरूरी चीज"
दरअसल, तेज प्रताप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे समुद्र किनारे ध्यानमग्न में नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ॐ नमः शिवाय’ का मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। वहीं कैप्शन में तेज प्रताप ने लिखा है कि शांति जीवन में एक जरूरी चीज है। इसके बिना जीवन अव्यवस्थित हो जाता है। ध्यान और आत्मचिंतन से सोच और भावनाओं की गहराई को समझने में मदद मिलती है। इससे अपार संतोष मिलता है।
कोर्ट ने दी थी विदेश यात्रा की अनुमति
तेज प्रताप ने आगे लिखा कि बहते पानी की आवाज में अद्भुत शक्ति होती है। यह हमें प्रकृति की स्थिरता की याद दिलाती है और हमारी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकती है। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को 14 मई को 17 से 23 मई विदेश यात्रा की अनुमति दी थी, जिसके बाद वे शांति की तलाश में मालदीव में समय बिता रहे हैं।