भतीजे के जन्म पर तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी को दी बधाई, कहा- मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ...

Tuesday, May 27, 2025-02:59 PM (IST)

Tejashwi Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव  (Tejashwi Yadav) और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। वहीं तेजस्वी को बेटा होने पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप ने बधाई दी है। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने यह पहली बार कोई बयान दिया है>

तेजप्रताप ने अपने भाई को बधाई देते हुए ‘एक्स' पर लिखा, "श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.."


बता दें कि राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर साझा की। यादव ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!'' उन्होंने बच्चे की एक तस्वीर भी साझा की। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static