बिहार में ये कैसी शराबबंदी? मुजफ्फरपुर में नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, लोगों ने पूछा तो बोले- मैं छुट्टी पर हूं...
Saturday, Feb 08, 2025-12:07 PM (IST)
Teacher Video Viral: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर (Headmaster Video Viral) का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए है। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें इस हालत में देखा और पूछा तो वह खुद को छुट्टी पर बताने लगे।
नशे में झूमते हुए नजर आ रहे हेडमास्टर।। Teacher Video Viral
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो जिले के औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर जगदीश का है। वीडियो में हेडमास्टर (Headmaster) जय किशुन बैठा नशे में झूमते हुए नजर आ रहे हैं। जब स्थानीय लोगों ने उनसे शराब पीने की बात कही तो उन्होंने कहा कि मैं छुट्टी पर हूं। रजिस्टर को देख लीजिए। वहीं, किसी ने हेडमास्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, बाद में लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले हेडमास्टर फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।