Bihar News: स्टाटर्अप ‘एग्रीफीडर'' की सह-संस्थापक बनीं अभिनेत्री नीतू चंद्रा, बिहार के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

Saturday, Feb 08, 2025-05:58 PM (IST)

Bihar News: बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) बिहार के किसानों को सशक्त बनाने के लिए स्टार्टअप ‘एग्रीफीडर' की सह-संस्थापक बन गई है। नीतू चंद्रा ने अपने गृह राज्य बिहार के किसानों को सशक्त बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने भागलपुर के पीरपैंती स्थित स्टार्टअप ‘एग्रीफीडर एग्रीकल्चरल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड' में सह-संस्थापक के रूप में निवेश किया है। 

"रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित" 
‘एग्रीफीडर' के संस्थापक रमन कुमार, रौनक कुमार और प्रिया पांडेय ने इस स्टाटर्अप की नींव छोटे और सीमांत किसानों के जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य से रखी थी। वर्तमान में यह स्टार्टअप 5000 से अधिक किसानों के साथ काम कर रहा है, जिसमें 1000 से अधिक महिला किसान भी शामिल हैं। यह पहल किसानों को स्वदेशी खाद्य उत्पादों, पैकेजिंग और आपूर्ति श्रृंखला के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है। राजधानी पटना की मूल निवासी नीतू चंद्रा अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ी हुई हैं। कृषि क्षेत्र में बिहार के ग्रामीण समुदायों द्वारा झेली जा रही कठिनाइयों को देखते हुए, उन्होंने किसानों को बाजार तक सीधी पहुंच दिलाने और उनके उत्पादों की सही कीमत सुनिश्चित करने के लिए ‘एग्रीफीडर' से जुड़ने का निर्णय लिया। इस पहल के तहत बिहार के मशहूर सत्तू, कतरनी चावल और जर्दालू आम जैसे पारंपरिक कृषि उत्पादों को पूरे देश में पहुंचाया जाएगा, जिससे न केवल बिहार की पहचान बढ़ेगी बल्कि गांवों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। 

बिहार के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ 
‘एग्रीफीडर' के संस्थापक रमन कुमार ने कहा, हम नीतू चंद्रा के हमारे साथ जुड़ने से बेहद उत्साहित हैं। उनकी भागीदारी से ब्रांड की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बढ़ेगी, जिससे बिहार के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। सह-संस्थापक बनने पर उत्सुकता जाहिर करते हुए नीतू चंद्रा ने कहा,मैं बिहार के किसानों, विशेष रूप से महिला किसानों को बाजारों तक पहुंचने और उनके कठिन परिश्रम का उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ‘एग्रीफीडर' के बिजनेस मॉडल के जरिए किसान बिचौलियों से मुक्त होकर अपने उत्पादों की सही कीमत प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 1000 से अधिक महिला किसानों का ‘एग्रीफीडर' नेटवर्क का हिस्सा बनना, इस पहल की लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static