प्रेमी के तिलक समारोह में पहुंची प्रेमिका, जमकर किया हंगामा; शादी रोकने की लगाई गुहार

Thursday, Feb 20, 2025-04:47 PM (IST)

छपराः बिहार के छपरा जिले में एक लड़की ने प्रेमी के तिलक समारोह में पहुंचकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान लड़की ने शादी को रोकने की गुहार लगाई। उसके दावा किया कि वह दूल्हे की प्रेमिका है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि, पंजाब केसरी टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, मामला छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है, जहां लड़की ने अपने प्रेमी के तिलक समारोह में आकर जमकर हंगामा किया। वहीं लड़की दावे के बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। दूल्हे के परिजनों ने लड़की को बार-बार समझाने की कोशिश की। काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद, लड़की को किसी तरह शांत किया गया और समारोह को सामान्य रूप से जारी रखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static