Bhagalpur News: FB पर प्यार, 3 साल तक बनाए शारीरिक संबंध, अब 2 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची महिला, बोली...
Tuesday, Feb 11, 2025-02:51 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_51_237293787bhagalpurlovestory.jpg)
Bhagalpur News: सोशल मीडिया (Social media) के जमाने में कब किसको किससे मोहब्बत हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर यूपी के गाजियाबाद की एक शादीशुदा महिला को फेसबुक पर भागलपुर के एक युवक से प्यार हो गया।युवक की शादी कही और हो गई है इस बात की जानकारी महिला को जब मिली तो वह अपने बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और युवक से शादी करने की जिद्द पर अड़ गई।
युवक के घर पर धरने पर बैठ गई महिला
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव का है। शादीशुदा महिला का नाम बिंदिया कुमारी है। बताया जा रहा है कि तेतरी गांव के रहने वाले मोहम्मद मेराज अली यूपी के गाजियाबाद में मजदूरी करने गए थे। इसी दौरान बिंदिया और मोहम्मद मेराज अली की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई। फिर दोनों में दोस्ती हो गई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई, उनको पता ही नहीं चला। तीन साल तक शादीशुदा महिला और युवक के बीच प्रेम संबंध रहे और युवक ने महिला से शादी करने की बात कही। वहीं, पांच महीने पहले ही मोहम्मद मेराज अली अपने घर वापस आ गया था। यहां उसके परिजनों ने उसकी शादी किसी अन्य युवती से करवा दी। जब इस बात की जानकारी शादीशुदा महिला को मिली तो वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव पहुंच गई और युवक के घर पर धरने पर बैठ गई। महिला युवक से शादी करने की जिद्द पर अड़ गई।
शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी पर लगाए ये आरोप।। Bihar Police
वहीं, इसके बाद लड़के के परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस (Bihar Police) को दी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शादीशुदा महिला को थाने ले आई। शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाए है कि उसने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए है और उसे धोखा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।