एकतरफा प्यार का खौफनाक अंत! शिक्षक ने महिला टीचर का करवाया मर्डर, बहन बोलीं- शादी का दबाव बनाता था, अब...
Friday, Dec 05, 2025-11:15 AM (IST)
Araria Teacher Murder Case: बिहार के अररिया जिले में BPSC टीचर शिवानी वर्मा की हत्या के एक दिन बाद, उनकी बहन जूली वर्मा ने एक साथी टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे केस में एक बड़ा मोड़ आ गया है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली जूली वर्मा मर्डर की खबर मिलते ही तुरंत अररिया पहुंची। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक रंजीत पर शक जताया है।
क्या बोलीं बहन जूली?
मीडिया से बात करते हुए जूली ने कहा, “मैं अपनी बहन के कातिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती हूं। मेरी बहन की हत्या की गई है, और मुझे न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए। मुझे अभी तक किसी भी सीनियर अधिकारी से मिलने नहीं दिया गया है, न ही कोई मुझसे मिलने आया है।” जूली ने आरोप लगाया कि शिवानी के ही स्कूल में पोस्टेड रंजीत वर्मा नाम का एक टीचर पिछले एक साल से उसपर शादी का दबाव बना रहा था। जूली ने दावा किया, “उसने मेरी बहन से कहा, ‘हम दोनों उत्तर प्रदेश के हैं। तुम BPSC टीचर हो, तो मैं भी।’ वह बार-बार उस पर शादी करने का दबाव बनाता था।” उसके मुताबिक, शिवानी ने प्रपोज़ल यह कहकर मना कर दिया था कि वह UPSC एग्जाम की तैयारी पर फोकस करना चाहती है और अपनी दो बड़ी बहनों को सपोर्ट करना चाहती है। हालांकि, रंजीत ने कथित तौर पर उस पर दबाव बनाना जारी रखा और धमकियां भी दीं। शिवानी ने कथित तौर पर स्कूल के हेडमास्टर, उमेश यादव को इन धमकियों के बारे में बताया।
रास्ता रोककर शादी के लिए बनाता था दबाव
जूली ने दावा किया कि हेडमास्टर ने शिवानी को भरोसा दिलाया कि कुछ नहीं होगा, फिर भी हैरेसमेंट जारी रहा। उसने आरोप लगाया कि रंजीत और उसके दोस्त शिवानी की स्कूटी के पास तेज स्पीड में अपनी बाइक चलाते थे ताकि उसे डरा सकें और एक्सीडेंट करने की कोशिश कर सकें। शिवानी ने पहले भी इस बारे में शिकायत की थी, और कथित तौर पर मामला स्कूल लेवल पर सुलझा लिया गया था। जूली ने आगे आरोप लगाया कि शक से बचने के लिए, रंजीत ने शायद साज़िश रची हो और हमला करने के लिए गुर्गों का इस्तेमाल किया हो। उसने यह भी दावा किया कि शिवानी हाल ही में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से मिलने गई थी और शिकायत की थी कि उसे स्पेशल लीव नहीं दी जा रही है, जिसका हक महिला टीचरों को है। उसकी शिकायत के बाद, DM ने प्रिंसिपल उमेश यादव को फटकार लगाई थी, और इस मामले की खबर अखबारों में भी छपी थी।
आरोपी रंजीत वर्मा गिरफ्तार
जूली ने कहा, “मुझे लगता है कि स्कूल के स्टाफ ने मेरी बहन के खिलाफ साज़िश रची है।” जूली वर्मा ने बुधवार देर रात नरपतगंज पुलिस स्टेशन में कन्हैली मिडिल स्कूल के टीचर रंजीत कुमार वर्मा को आरोपी बताते हुए एक लिखित शिकायत दी। पुलिस ने नामजद टीचर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पूर्णिया रेंज के DIG प्रमोद कुमार मंडल ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से पूरी जानकारी इकट्ठा की। DIG मंडल ने कहा, “एक नामजद आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। एक शूटर के शामिल होने की भी खबरें हैं, और इसकी भी जांच की जा रही है। घटना को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।” बताया जा रहा है कि आरोपी रंजीत वर्मा पहले से शादीशुदा था।

