सास बोली- बच्चों का नाश्ता बना दो… बहू ने खा लिया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम
Friday, Dec 05, 2025-08:41 PM (IST)
Bhagalpur Crime News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घरेलू विवाद से नाराज एक 25 वर्षीय महिला ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नाश्ता बनाने की बात पर बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार,महिला की सास ने घर के बच्चों के स्कूल जाने की बात कहकर बहू से नाश्ता तैयार करने का अनुरोध किया था। बताया जा रहा है कि इसी बात पर बहू कुसुम देवी नाराज़ हो गई और आवेश में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
जहरीला पदार्थ असर दिखाने लगा तो कुसुम की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजन पहले उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद कुसुम ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर बरारी कैंप पुलिस ने परिजनों का बयान लेना शुरू किया है। मृतका के पति अमर कुमार मंडल—जो सब्जी बेचने का काम करते हैं—ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थे। लौटने पर उन्हें जानकारी मिली कि पत्नी ने किसी घरेलू बात पर जहर खा लिया।
मृतका के भाई ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
उधर, कुसुम के भाई मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन को ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। करीब दो महीने पहले भी उसके साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद सामाजिक स्तर पर समझौता कराया गया था। उसने आरोप लगाया कि इसी वजह से उसकी बहन ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिजनों से लिखित आवेदन मांगा है। मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस जांच के आधार पर होगी।

