घर लौट रहे युवक की बेरहमी से हत्या! सीने और सिर में मारी ताबड़तोड़ गोली; इलाके में दहशत

Saturday, Jun 14, 2025-03:44 PM (IST)

Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के खेदन बाबा चौक से करीब 100 मीटर उत्तर साहुगढ़ जाने वाली रोड का है। मृतक की पहचान आजाद टोला वार्ड दो निवासी अभिमन्यु कुमार यादव (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को अभिमन्यु डीजल लेकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे घेर लिया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में अभिमन्यु गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बदमाशों ने घर से महज 150 मीटर पहले इस वारदात को अंजाम दिया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के शरीर में दो गोलियां मिलीं है। एक सीने में और दूसरी सिर में लगी थी। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static