सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा! दौड़ते-दौड़ते अचानक ग्राउंड में गिरा युवक...थम गईं सांसें
Thursday, Apr 17, 2025-02:16 PM (IST)

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पर रनिंग के दौरान युवक की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक होमगार्ड बनना चाहता था, लेकिन उसका यह सपना अधूरा ही रह गया। वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
दौड़ते-दौड़ते अचानक ग्राउंड में गिरा युवक
जानकारी के मुताबिक, मामला सुपौल नगर परिषद क्षेत्र का है। मृतक युवक की पहचान सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के बीम टोला वार्ड 27 निवासी सोनू कुमार (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था और फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था। वह रोज आउटडोर स्टेडियम में जाकर दौड़ लगाता था। गुरुवार सुबह भी वह रोज की तरह दौड़ की प्रैक्टिस करने गया था। दौड़ लगाते समय सोनू की अचानक सांसें उखड़ने लगीं। इसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इसके बाद लोगों द्वारा बेहोशी की हालत में युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी।
परिजनों में मची चीख-पुकार
इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर परिवार में दुख का पहाड़ टूटा है। पूरे गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक काफी मेहनत कर रहा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।