पटना एयरपोर्ट में लगी आग, गैस कटिंग से अचानक भड़की चिंगारी और मच गई अफरा-तफरी
Friday, Jul 11, 2025-11:15 AM (IST)

Patna Airport Fire: पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरलाइन टिकट काउंटर के पास गुरुवार को अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में हवाई अड्डे को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही उड़ान संचालन बाधित हुआ। एक अधिकारी ने बताया, "यह घटना गैस कटिंग से निकली चिंगारी के कारण हुई। ठेकेदार के एक कर्मचारी ने मौके पर मौजूद अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल करके आग पर तुरंत काबू पा लिया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों और एटीसी टावर ने तुरंत अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सूचित किया।" हवाई अड्डा अग्निशमन बचाव वाहन ने स्थिति पर काबू पा लिया।