गंगा घाट पर बैठा था दिव्यांग UPSC छात्र, तभी 3  युवकों ने की अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश, विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में डाला स्टील का रॉड

Saturday, Jul 12, 2025-12:05 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां गंगा घाट के किनारे बैठे एक दिव्यांग छात्र से तीन लोगों ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की। वहीं जब उसने विरोध किया तो दरिंदों ने उसके प्राइवेट पार्ट में स्टील रॉड डाल दिया। 

इस घटना के बाद पीड़िता ने पटना के पीरबहोर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि वह पटना के गंगा घाट पर बैठा हुआ था। तभी उसे जानने वाला एक युवक वहां आया और उसे घाट के नीचे लेकर चला गया। इसके बाद वहां दो और लोग आ गए। तीनों ने मिलकर छात्र के साथ ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की। 

वहीं जब उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इतना हीं नहीं, हैवानियत की हदों को पार करते हुए उन्होंने छात्र के प्राइवेट पार्ट में स्टील का रॉड डाल दिया। इधर, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों केस दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static