छपरा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत... 5 अन्य की हालत गंभीर, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

Wednesday, Dec 14, 2022-10:25 AM (IST)

 

छपराः बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों की देर रात मौत हुई थी जबकि 2 लोगों ने सुबह -सुबह दम तोड़ दिया। साथ ही 5 अन्य लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में 7 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि 12 लोगों ने शराब पी थी, जिनमें से 7 की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। हालांकि प्रशासन जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि जहरीली शराब पीने से मृत एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी वकील सिंह का पुत्र संजय सिंह मशरक थाना क्षेत्र निवासी यदु सिंह का पुत्र कुणाल कुमार, गणेश राम का पुत्र हरेंद्र राम, विचेंद्र राम एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी विजेंद्र कुमार सिन्हा का 38 वर्षीय पुत्र अमित रंजन शामिल हैं, जिसमें अमित की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static